Monday, November 25, 2024
Samastipur

द उम्मीद पाठशाला के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर दिया पेड़ बचाने का संदेश

Samastipur.शहर द उम्मीद द्वारा संचालित द उम्मीद पाठशाला के बच्चों के बीच रक्षाबंधन त्योहार बनाया गया! इसके साथ पेड़ों को भी राखी बांधकर उनको बचाने का संदेश दिया। रक्षाबंधन पर्व पर नि:शुल्क पाठशाला के सभी बच्चों ने राखी बांधकर उनको बचाने का संकल्प लिया।

 

 

द उम्मीद के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से मां बच्चों की जननी होती है! ठीक उसी प्रकार पुरी मानवता को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण का उत्तरदायित्व होता है! अतः हम सभी को पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संकल्प रक्षाबंधन के अवसर पर लेना चाहिए!
मौके पर द उम्मीद के सेंटर कोऑर्डिनेटर सह बोर्ड मेंबर नवनीत कुमार, आदेश कुमार, सुमित भारती, उत्कर्ष कुमार, उज्जवल आनंद आदि उपस्थित थे!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!