Sunday, January 12, 2025
Samastipur

विभूतिपुर से लापता चाय दुकानदार का मकई के खेत मे मिला शव,करंट लगाकर हत्या की आशंका जताई

विभूतिपुर थाने के नरहन गांव में सोमवार सुबह से लापता चाय दुकानदार का शव शाम में गांव के ही काली स्थान के पास मक्के के खेत में मिली। शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिससे आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

 

दुकानदार का शव खेत में झुलसा हुआ मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चाय दुकानदार को करंट लगा कर मारा गया है। मृतक की पहचान नरहन बेला गाछी वार्ड एक निवासी दीपनारायण राय के पुत्र रंजीत कुमार राय उर्फ विद्दी 40 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।


शव के पास से दो लोगों को भागते देखी भाभी

घटना के संबंध में मृतक के पिता दीप नारायण राय ने बताया कि रंजीत सुबह करीब 9:00 बजे घर से निकला था। काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो घर के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिस स्थान पर शाम में शव मिला उस स्थान पर भी लोगों ने दोपहर में खोजबीन की थी। लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

वहीं, देर शाम में अंतिम रूप से खोजबीन के लिए भाभी पिंकी देवी व एक अन्य व्यक्ति ने खोज के लिए निकली तो काली स्थान के समीप मक्का के खेत में झुलसा अवस्था में युवक का शव मिला। इस दौरान उन्होंने वहां से दो युवकों को शव के पास से भागते हुए भी देखा। परिजनों का आरोप है कि दुकानदार की कहीं अन्यत्र बिजली करंट लगा कर हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंका गया है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वैसे अभी परिवार वालों ने घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!