Wednesday, January 22, 2025
BusinessMovies & TvPatna

Sunny Deol Latest Video;Gadar 2 की रिलीज के बीच सनी ने शेयर किया स्पेशल वीडियो,किया यह खास अपील

Sunny Deol Latest Video;सनी देओल के फैंस पिछले 22 सालों से जिस पर का कर रहे थे इंतजात आखिरकार वो पल आ ही गया है। जी हां डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो गई है।

रिलीज के साथ ही थिएटर में इस फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि दर्शकों पर तारा सिंह का जादू फिर से चल गया है। ऐसे में ‘गदर 2’ की रिलीज के बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है।

Sunny Deol ,Latest Video,Gadar 2

‘गदर 2’ की रिलीज के बीच सामने आया सनी देओल का ये वीडियो

शुक्रवार 11 अगस्त यानी आज ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऑडियंस की ओर से शुरुआती शो के हिसाब से इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि- “इतने दिनों से मैं आप सब के बीच घूम रहा हूं और मिल रहा हूं।

 

मैं जानता हूं कि आप सब लोग तारा सिंह और सकीना के परिवार को खूब प्यार करते हैं, आप इस परिवार का इंतजार कर रहे थे और आज आप इस फैमिली से दोबारा मिलने जा रहे हैं। मैं बस यही कहूंगा कि ये परिवार वैसा ही जैसा आपने पहले छोड़ा था। वही प्यार सा परिवार, आप जब देखने जाएंगे इस परिवार को तो बहुत खुश होंगे। वहीं अगर गलती से किसी को ये परिवार पसंद नहीं आए तो झगड़िए मत उन्हें माफ कर दें, क्योंकि दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए और वो सिर्फ फैमिली वाला ही समझ सकता है।”

‘गदर 2’ करेगी रिकॉर्डतोड़ कमाई
बंपर एडवांस बुकिंग करने वाली सनी देओल की ‘गदर 2’ से ये उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी। जिस तरह से पहले दिन ‘गदर 2’ के शो सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रहे हैं, उसके हिसाब से ओपनिंग डे पर अनिल शर्मा की मूवी छप्पर फाड़ कमाई कर सकती है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!