Sunday, January 12, 2025
CareerSamastipur

Success Story;समस्तीपुर के नितेश ने BPSC द्वारा आयोजित CDPO की परीक्षा में मारी बाजी,लोगो ने दिया बधाई

Success Story;कहते है थान लो तो हर मंजिल पा सकते है बस जोश और जूनून को हमेशा बनाए रखने कि जरूरत है ।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद निवासी दिनेश भगत के पुत्र नितेश कुमार ने ।नितेश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इन्होंने 18वां रैंक प्राप्त किया है।

बता दें कि अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी करने के बाद नितेश वर्तमान में पुणे में IT कंपनी में कार्यरत है। कार्यरत होते हुए इन्होंने सेल्फ स्टडी कर के यह सफलता प्राप्त की है। नितेश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। इनका कहना है की अगर किसी लक्ष्य को सिद्दत और ईमानदारी से मेहनत कर प्राप्त करने की कोशिश की जाए तो वह आवश्य हासिल होता है। इसे लेकर नितेश को उसके परिजन,दोस्तों व ग्रामीणों ने बधाई दिया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!