दलसिंहसराय में दारोगा हत्याकांड में SIT ने बढ़ाई दबिश,2 गिरफ्तार,अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
दलसिंहसराय। मोहनपुर ओपी (आउटपोस्ट) अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए गठित एसआइटी पिछले 96 घंटे से लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस की टीम वैशाली, नालंदा, पटना सहित अन्य जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने ट्रक के साथ दो बदमाशों (मवेशी चोर) को गिरफ्तार किया है।बदमाशों की निशानदेही पर अन्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
घटना को लेकर उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
दारोगा नंदकिशोर यादव की हत्या को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत शर्मा के बयान पर उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।कांड संख्या 306/2023 के तहत दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मवेशी चोरी में अप्राथमिकी अभियुक्त नालंदा जिला के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के झारहपर गांव निवासी उमेश गोप के दो पुत्र मेघु प्रसाद और अमित प्रसाद के द्वारा अपने 10- 15 साथियों के साथ ट्रक और पिकअप से उजियारपुर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी करने की सूचना दी गई।
वे मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव के नेतृव में पुअनि विसद विश्वास, सिपाही रूपेश कुमार, शमसाद आलम के साथ सरकारी वाहन से उजियारपुर थाना क्षेत्र में एसएच-88 पर शहबाजपुर गांव पहुंचे, जहां हनुमान मंदिर के पास सोमवार की मध्य रात्रि 2.50 बजे सड़क किनारे तिरपाल लगा हुआ एक डीसीएम ट्रक और पिकअप मिला।
ट्रक नंबर बीआर 06जी ए 5918 तथा पिकअप का नंबर बीआर 01जीएल 0793 था। इस बीच हनुमान मंदिर से सटे खुले पड़ाव में तीन संदिग्ध खड़े मिले। थानाध्यक्ष ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए तीनों संदिग्धों के 10 से 12 की संख्या में अन्य साथी भी अचानक निकले और ओपी अध्यक्ष नंद किशोर को चारों ओर से घेर कर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया।
इस दौरान एक बदमाश ने गोली मार दी। गोली आंख के ऊपर लगी और ओपी अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो कर जमीन पर गिर पड़े। रात होने के कारण कुछ बदमाश ट्रक लेकर भाग निकले। अन्य साथी भी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार गए। editing: nutan