Sunday, December 22, 2024
BusinessNew To India

Simple Energy जल्द लॉन्च कर सकती है 1 लाख से सस्ता किफायती ई-स्कूटर

Simple Energy !भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया ऑटोमेकर्स ने Ola S1 Air और Ather 450S नाम से दो किफायती ई-स्कूटर पेश किए हैं। इसी कड़ी में Simple Energy भी अपने दो नए प्रोडक्ट पेश कर सकती है। इसको लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।

 

 

Simple Energy भी लाएगी किफायती स्कूटर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Ola, Ather के बाद Simple Energy भी अपने दो नए किफायती स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा गया है कि बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता सिंपल एनर्जी, भारत में एक नहीं बल्कि दो कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पहले ही उनके नाम क्रमश: सिंपल डॉट वन और डॉट वन के लिए ट्रेडमार्क दाखिल कर दिया है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

1 लाख से कम कीमत की उम्मीद
उम्मीद है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 180 किमी की तक की रेंज देने में सक्षम होंगे। इसकी मदद से लोग सिटी कम्यूटिंग के दौरान रेंज की चिंता से बचे रहेंगे। जहां तक आने वाले स्कूटरों का सवाल है, सिंपल एनर्जी से कीमत 1 लाख के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

यह बैटरी के आकार को कम करके हासिल किया जाएगा, क्योंकि ये सबसे महंगी है और इलेक्ट्रिक वाहन के मुख्य कंपोनेंट्स में से एक है। हालांकि, ये देखना बाकी है कि क्या प्रतिद्वंद्वी ओला और एथर की तरह कंपनी भी कुछ सुविधाओं में कटौती करेगी।

Sipmle One Electric Scooter
आपको बता दें कि मौजूदा समय में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में निर्माता का एकमात्र उत्पाद है, जो 212 किमी (आईडीसी) की एक सेगमेंट-फर्स्ट, प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल की शुरुआत में 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

 

इसे 8.5 किलोवाट की पीक पावर (4.5 किलोवाट निरंतर) और 72 एनएम के पीक टॉर्क के लिए रेटेड पीएमएस मिड-ड्राइव मोटर से लैस किया गया है। ये ईवी केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है, जबकि इसकी टॉप-स्पीड 105 किमी प्रति घंटे पर नियंत्रित होती है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!