Sunday, October 13, 2024
Patna

3 से 9 सितंबर तक आयोजित होगा श्री मद्भागवत कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 

 लखीसराय.नगर के चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर प्रांगण में आगामी 3 से 9 सितंबर तक श्री मद्भागवत महापुराण कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समारोह का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा । इस दौरान कलश शोभा यात्रा 3 सितम्बर को सुबह आठ बजे कथा स्थल राणी सती मंदिर चितरंजन रोड प्रांगण से निकाली जाएगी ।‌

 

 

जिसमे 201 कुमारी कन्या एवं माता बहनें अपने माथे पर मंगल कलश एवं चुनरी लेकर नगर भ्रमण करेंगी । इस दौरान श्रद्धालु पुरूष अपने हांथ में झंडा पताखा लेकर भागवत महापुराण की शोभा यात्रा निकालेंगे । शोभा यात्रा के दौरान फूलों से सजे हुए रथ पर भगवान की झांकी के साथ बनारस से आए हुए सुप्रसिद्ध प्रवचन कर्ता डॉ.मनोहर मिश्र महाराज भी नगर परिक्रमा करेंगे। विदित हो कि सुप्रसिद्ध प्रवचन कर्ता डॉ.मनोहर मिश्र महाराज के मुखारविंद से 3सितंबर से 9सितंबर तक संगीतमय श्री मद्भागवत महापुराण की जन कल्याण कारी कथा प्रतिदिन शाम चार बजे से हरि इच्छा तक करवाये जाएंगे। इस अवसर पर 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विशेष धुम धाम से मनाया जाएगा ।

 

 

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्य रात्रि में लड्डू गोपाल भगवान वाल कृष्ण का महा अभिषेक एवं विशेष पुजन भी किए जाएँगे । कलश यात्रा के भागवत भगवान के सजे धजे रथ के आगे आगे ढोलक, झाल के साथ महामंत्र हरे कृष्ण -हरे कृष्ण, कृष्ण -कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे,राम राम राम हरे हरे का नाम संकिर्तन करते हुए श्रद्धालु भक्तगण भी नगर भ्रमण करेंगे। कथा की पूर्णाहूति 10 सितंबर को यज्ञ एवं भंडारे का प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!