Tuesday, January 7, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;लूटपाट के बाद नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले नशाखुरानी गिरोह का SP ने किया खुलासा,3 गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते 16 अगस्त को एक नाबालिक लड़की के साथ लूट-पाट एवं दुष्कर्म मामले का खुलासा करते हुये पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम द्वारा नशाखुरानी गिरोह के 03 आरोपी / दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे लेकर आज SP विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि महिला थाना में एक नाबालिक लड़की का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वर्णित तथ्यों से यह बात प्रकाश में आयी की दिनांक 16.08.23 की रात्रि समय करीब 01:00 बजे पीडिता और इनके पिता कोलकता से समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति पीड़िता के पिता के पास आकर पूछा कि आपको कहीं जाना है पीडिता के पिता के द्वारा बताया गया कि इन्हें चकमेहसी जाना है।

उक्त अज्ञात व्यक्ति ने अपना घर पूसा बताते हुये पीडिता एवं पीड़िता के पिता को विश्वास में लेकर एक उजले रंग की बोलेरो गाड़ी रजि०न०- बी०आर०-06पी0डी0-0644 पर बैठा स्टेशन के पास बैठा लेता है। उक्त गाड़ी में पूर्व से दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। मुक्तापुर के पास उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कोल्ट-ट्रीक्स में नशीली दवा मिलाकर दोनों पिता पुत्री को पिला दिया गया जिससे दोनों बेहोश हो गये।

आगे जाकर दोनों के पास से कुछ रूपये और मोबाईल ले लिया और पीड़िता के पिता को बेहोशी की हालत में पूसा रोड में सड़क किनारे फेंक दिया। उन अपराधियों में से दो अपराधियों ने चलती गाढ़ी में बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और सकरा थाना जिला मुजफ्फरपुर में बेहोशी की हालत में अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल की टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नशाखुरानी गिरोह के तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया।

पूछ ताछ के बाद उन्होंने ने दिनांक-16.08.23 को हुई घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये तथा इनके पास से पीड़िता का लूटा गया मोबाईल को भी बरामद किया गया है पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधियों द्वारा बताया गया कि ये लोग पटना, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं अन्य जिलों में घुम-घूम कर इस प्रकार की कई घटना को अंजाम दिये है साथ ही लोगों के साथ जालसाजी एवं दगी कर कागज के बदले नोट बदलने (टप्पाबाजी) एवं नकली पीला सोने जैसा धातु दिखाकर लोगों से रूपया ऐठने का काम करते है एवं नशीली दवाईयों खिलाकर राहगीरों को बेहोश कर लूट-पाट की कई घटनाओं को अंजाम दिये है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० सलाउदीन उम्र 55 वर्ष पिता मो0 मुस्लिम ग्राम अफजलपुर मिसरौलिया थाना बेलसर ओ०पी,जिला वैशाली एंव मो0 अलाउदीन उम्र 30 वर्ष पिता मो० हलीम साह सा० सतपुरा बुजुर्ग थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर,यशवंत कुमार सतपुरा मुजफ्फरपुर के रूप मे हुई है।

छापेमारी दल में  यशवंत कुमार उम्र 30 वर्ष पिता रामश्रेष्ट राय सा० सतपुरा थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर,संजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,पु०नि० विकस आचार्य नि.नगर थाना,पु०नि० मुकेश कुमार प्रभारी डी०आई०यू० शाखा,पु०अ०नि० शनि कुमार मीसम ठी०आई० शाखा,ओएस,ओटोनि गौतम कुमार, विद्या कल्याणपुर थाना, पु0प्र0नि0 चंद्रकांत गौरी,कृमि पूसा थाना,अनि चन्द्रकिशोर थाना चकमेहसी थाना, 0अ0नि0 ​​पुष्पलता कुमारी थाना महिला थाना, ​​तारिक असाबा, सादी वाणी, अरविंद कुमार, पुतुल कुमारी,श्रेया कुमारी,प्रियरंजन कुमार शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!