Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर SP विनय तिवारी ने “नवसृजित थाने का किया उद्घाटन

समस्तीपुर SP विनय तिवारी ने लरझाघाट थाना भवन के अंदर का दीप प्रज्वलित कर थाना का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने थाना भवन का निरीक्षण किया। नवसृजित इस थाना के लिए पहले थानाध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार रजक को थानाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही हरिनन्दन यादव एवं रामनरायण महतो दो जमादार भी थाने में पद स्थापित किये गए।

एसपी ने बताया कि बिथान प्रखंड भौगोलिक दृष्टि कोण से नदी से घिरा है। नदी होने के कारण सड़क मार्ग यातायात को लेकर कम्बीनेशन गेप के वजह से पुलिस कर्मियों को अपने गन्तव्य स्थान पर समय से पहले पहुंचने में काफी समस्य उत्पन्न होती थी। अब सुविधा होगी। मौके पर डीएसपी रोसड़ा शिवम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जयकुमार मुखिया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिथान कैलाश राय आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!