“समस्तीपुर:पूर्व वार्ड सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली:हालत हालत में भर्ती
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने के मलिया बांध के पास बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार रात हाट से लौट रहे पूर्व वार्ड सदस्य रामशोभित सिंह को गोली मार दिया। पीड़ित खैरी पंचायत के सिरोपट्टी सिरहा वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं। गोली उनके दाहिए कंथे के पास लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। जख्मी वार्ड सदस्य को ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में घायल के बेटे अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता देर शाम हाट गए थे। इसी दौरान गांव का रहने वाला रोशन कुमार अपने तीन अन्य मित्रों के साथ हाट से लौट रहे मेरे पिता पर पीछे से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोली की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। बाद में परिवार के जख्मी को लेकर शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।
आरोपी का भाई कर चुका है दुष्कर्म
अमित का कहना है कि आरोपी रोशन के भाई शैलेन्द्र कुमार पहले उसके परिवार की एक बच्ची से दुष्कर्म किया था, जिसे कोर्ट ने सजा सुनाई थी। वो दो साल से जेल में बंद है। इसको लेकर रोशन द्वारा आए दिन परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से भी शिकायत की थी। इसी का बदला लेने को लेकर आज बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी का बयान लिया है। पूर्व के विवाद को लेकर गोली चलाए जाने की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सोर्स:दैनिक भास्कर।