Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर; कार की टक्कर से मासूम की मौत:सड़क किनारे खेलने के दौरान हुआ हादसा

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया पंचायत के मालीपुर गांव में कार की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गई है । मृतक बच्चा अपनी नानी घर मालीपुर गांव आया हुआ था। वह अन्य साथियों के साथ सड़क के किनारे खेल रहा था।

तभी रोसरा थाना क्षेत्र के रोसरा बाजार की ओर से तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उक्त बच्चे को आनन-फानन में सड़क से उठाया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । घटना के बाद लोग उक्त कार का पीछा किया तब तक कार दूसरे मार्ग से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोसरा-परोरिया मार्ग के मालीनगर गांव पास सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।

मृतक का पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र पासवान के 8 वर्षीय पुत्र हरि कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर हसनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!