Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;सहेली के साथ बैंक गई लड़की के साथ गैंगरेप,दो आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में शनिवार को सहेली के साथ बैंक गई लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। किशोरी मैट्रिक की छात्रा है। इस मामले में अब किशोरी की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बिथान थाना क्षेत्र के ही रहने वाले 2 लोगों को आरोपित किया गया है।

उधर, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बिथान थाना क्षेत्र के ही कुआं गांव के शिवा कुमार और नीतीश कुमार बताए गए हैं।

सहेली के साथ गई थी बैंक

रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि शनिवार शाम तेलनी ढाला के पास एक किशोरी बेहोशी की स्थिति में मिली थी। किशोरी को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था। इस मामले में किशोरी के मां का कहना है कि उनकी पुत्री अपने एक अन्य सहेली के साथ बैंक में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने गई थी।

जबरन एक ईख खेत में ले गए

मां का कहना है कि 2 दिन पूर्व ही शिवा और नीतीश नामक युवक से उसकी मुलाकात प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान लिफ्ट लेने से हुई। बैंक का कार्य निपटाने के बाद जब वह लौट रही थी तो दोनों युवक उनकी पुत्री और सहेली को जबरन एक ईंख खेत में ले गए। जहां, उसे मादक पदार्थ पिला दिया।

हालांकि, इस दौरान उसकी सहेली वहां से किसी तरह फरार हो गई। जब उनकी पुत्री बेहोश हो गई थी। उक्त दोनों युवक ने उसके साथ गलत काम किया। ‌बाद में उसे ढाला के पास ऑटो से फेंक कर भाग रहे थे। तभी गांव वालों ने देख लिया।
घर पहुंचाने के बहाने ले गए गांव

गांव डीएसपी ने बताया कि ऑटो चालक और उसका मित्र किशोरी और उसके सहेली को घर पहुंचाने के बहाने कुआं गांव ले गए। जहां, उसके साथ गलत किया गया। इस मामले में किशोरी का भी बयान लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!