Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;रात में सुनसान जगह मिलने पहुंचे थे दोनों,ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ करवा दी शादी

प्यार करने वाले चोरी छुपे मिलने पहुँचे इसी दौरान ग्रामीणों ने देख लिया ।यह पुरा मामला है समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के पीड़ी गांव में रविवार रात सुनशान जगह पर एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा लिया। इसके बाद में ग्रामीणों ने गांव के ही मनोकामना मंदिर में देर रात शादी करा दी। लड़की वैशाली जिले के महनार की रहने वाली अंशु कुमारी है, जबकि युवक रोहित कुमार मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। शादी के बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी दोनों के परिजनों को दी।

ग्रामीणों ने कराई शादी

दोनों रात करीब 10 बजे पीड़ी गांव में एक सुनशान जगह पर पेड़ के पास बैठे थे। ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे को तीन सालों से जानते हैं और प्रेम करते हैं। अब साथ जीना और मरना चाहते हैं] जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रेमी युगल की रजामंदी पर गांव के ही मनोकामना मंदिर में ग्रामीणों ने शादी की तैयारी शुरू की। दोनों पक्ष की भूमिका गांव के ही लोगों ने निभाई। मध्य रात्री दोनों के परिवार वालों को भी सूचना दी गई। साथ दी दोनों की शादी ग्रामीणों ने अपने खर्च पर करा दी। मौके पर जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

क्या बोले परिजन

शादी के बाद महनार की अंशु और मोहिउद्ददीननगर का रोहित ग्रामीणों के सामने मंदिर परिसर में एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसम खाई। प्रेमी युगल का कहना था कि दोनों तीन सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्रेम करते हैं। बाद में लोगों ने दोनों को लड़का वालों के यहां पहुंचाया। शादी के दौरान परिवार के लोग भी मौजूद थे। हालांकि उन्होंने इस शादी पर कुछ भी बोलने से परहेज किया।उधर, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष केसी भारती ने इस शादी की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कोई पक्ष आवेदन देंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। editing: Nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!