Wednesday, January 22, 2025
Patna

शिक्षक परीक्षार्थियों के लिए रेलवे आज चलाएगा 9 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट..

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 9 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शिक्षक अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए 25 अगस्त को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य शहरों से एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलाया जाएगा।

वहीं, पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए शाम में 6 बजकर 25 मिनट पर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर शाम 6 बजे की जगह शाम 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी। पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 45 मिनट के बजाए सवा 6 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

इन शहरों के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें-
पटना-आरा,

पटना-झाझा,

पटना-मोकामा,

पटना-गया,

मुजफ्फरपुर-बेतिया,

सीतामढ़ी-दरभंगा,

दरभंगा-नरकटियागंज

 

मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए शाम साढ़े 6 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल रात साढ़े 10 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी। सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए सुबह 8 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा, वहीं वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए शाम 6 बजे बजे खुलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!