Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Railway News;अब जनरल डिब्बे के यात्रियों को सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा खाना,इन स्टेशनों पर सुविधा शुरू

रेलवे न्यूज;भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में इस बार जनरल डिब्बे के यात्रियों को बोगी के पास ही प्लेटफॉर्म पर सस्ता और अच्छा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. भोजन में अलग-अलग टेस्ट की चीजें भी रखी गई है.

बता दें कि जनरल बोगी के यात्रियों के लिए 20 रुपए में इकोनॉमी खाना और 03 रुपए में पानी उपलब्ध होगा.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार की माने तो दानापुर रेल मंडल में किऊल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, और समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज और धनबाद मंडल में धनबाद स्टेशन पर वर्तमान में यह सुविधा जनरल बोगी के यात्रियों को दी जा रही है.

जनरल बोगी के सामने मिलेगा खाना
फिलहाल भारतीय रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के 09 स्टेशनों पर जनरल बोगी के सामने यह सुविधा शुरू कर दी है. इनमें एक स्टेशन झारखंड का धनबाद है, जबकि बाकी के 08 स्टेशन जो इस ट्रायल में शामिल किए गए हैं वे समस्तीपुर और दानापुर रेल मंडल के हैं. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार सस्ते दर पर यह खाना IRCTC के रिफ्रेशमेंट रूम या जन आहार काउंटरों से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर उन चिन्हित जगहों पर स्टॉल लगाना होगा, जहां ट्रेनों के जनरल डिब्बे लगते हैं.

दो तरह के खाने का विकल्प होगा मौजूद
यात्रियों के पास दो तरह के भोजन का विकल्प मौजूद होगा. जिसमें से वे अपनी पसंद और टेस्ट के हिसाब से डिश का चयन कर सकेंगे. 20 रुपए वाले फूड पैकेट में सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) औरअचार (12 ग्राम) दिया जाएगा. जबकि, 50 रुपए वाले पैकेट में राजमा चावल, खिचड़ी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी या मसाला डोसा में से कोई एक आइटम यात्री ले पाएंगे. 20 रुपएके खाने को ‘इकोनॉमी मील’ और 50 रुपएके खाने को ‘स्नैक्स मील’ नाम दिया गया है. वहीं मात्र 03 रुपए में एक ग्लास पैक्ड पीने योग्य पानी भी मिल जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!