Thursday, January 9, 2025
BusinessSamastipur

शकुन्तला टीवीएस में टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से प्राइवेट गैरेज मैकेनिक मीट का आयोजन

दलसिंहसराय।स्थानीय एन.एच 28 स्थित टीवीएस मोटर के अधिकृत विक्रेता शकुन्तला टीवीएस में टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से प्राइवेट गैरेज मैकेनिक मीट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कंपनी के पीजीएम कॉर्डिनेटर मनमोहन यादव और शोरूम प्रबधक राज दीपक ने विधिवत रूप से किया। श्री मनमोहन ने कहा कि कोई भी ग्राहक बाइक या स्कूटर खरीदने से पूर्व मैकेनिक की राय जरूर लेते है इसके लिए मैकेनिक बंधुओं को बाइक की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

 

 

शो रूम के प्रबंधक राज दीपक ने बताया कि बाइक या स्कूटर की जानकारी के अभाव में लोग इस तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, स्थानीय मैकेनिक के माध्यम से आम जन तक पहुँचने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही मैकेनिक बंधुओं को बीएस सिक्स से बनी नई तकनीक की जानकारी प्रदान की गई। पीजीएम मीट में मौजूद सभी मैकेनिक बंधुओं को टीवीएस की ओर से उपहार दी गई। कम्पनी ने हाई स्पीड की कई श्रेणियों के साथ किसानों के लिए खासकर XI – 100 बाइक लायी है।

 

 

मौके पर स्थानीय गैरेज मैकेनिक में धर्मेंद्र कुमार, मो० हासिम, छोटू कुमार, मो० मंसूर, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मो० आजाद, लक्ष्मण कुमार, मो० शाहिद, मो० मस्कुर अंसारी, मो० मकबूल, दीपक कुमार, बलवंत कुमार, शुभम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जसीम अंसारी, एजाजुल रहमान, मो० नौशाद सहित दर्जनों मैकेनिक उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!