Tuesday, January 14, 2025
Patna

अनारक्षित टिकट काउंटर खोलवाए जाने से यात्रियों को मिली भीड़भाड़ से बडी राहत

अनारक्षित टिकट काउंटर ।लखीसराय। जनसाधारण टिकट बुकिंग सिस्टम के तहत क्यूल रेलवे जंक्शन स्थित खगौर महावीर स्थान के पीछे यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराये जाने के लिए विशेष टिकट काउंटर खोलवाए गए हैं ।

 

इसमें आम यात्रियों को मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर सभी टिकट 24 घंटे उपलब्ध कराए जाएंगे जा रहे हैं। इससे यात्रियों को मिली भीड़भाड़ से बडी राहत मिलने लगी है। विदित हो कि अनारक्षित टिकट रेलवे बुकिंग की सुविधा क्यूल में पिछले 10 दिनों से पूर्व मध्य दानापुर रेल मंडल के द्वारा विशेष कार्य एजेंसी के माध्यम से प्रारंभ किया गया है।

 

आरक्षित यूपीएस टिकट रेलवे बुकिंग काउंटर का उद्घाटन बीते दिनों किउल रेलवे बुकिंग सुपरवाइजर एसके मूर्मु के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया था।

 

गौरतलब हो कि खगौर में आम यात्रियों के लिए इस सुविधा लखीसराय बुकिंग सुपरवाइजर जयकिशोर सिंह, पी0 सुबंधु‌ एवं गुड्स सुपरवाइजर गोपाल कुमार , किउल वाणिज्य सुपरवाइजर अरूण कुमार के संयुक्त प्रयास से यात्रियों की सुविधा के लिए इस काउंटर को खोलवाया गया है। इससे खासकर आम यात्रियों को बिना भीड़भाड़ का रेलवे टिकट समय पर उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान मुख्य रेलवे टिकट काउंटर से खासकर यात्रियों की भीड़ घटेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!