Thursday, December 26, 2024
Indian RailwaysPatna

खुशखबरी;बछवारा स्टेशन पर रूकेगी जनहित एक्सप्रेस,यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सोनपुर:कुणाल गुप्ता ।यात्रियों की सुविधा हेतु सहरसा और पाटलिपुत्र के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13205/06 सहरसा- पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का बछवारा स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।इसे लेकर यात्रियों मे खुशी का माहौल है।वही यात्री इसकी मांग भी कर रहे थे।

सोनपुर रेल मंडल ने जानकरी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2023 से 02.08 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.10 बजे यहां से प्रस्थान करेगी । वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 13206़ पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 से 11.11 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 11.13 बजे प्रस्थान करेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!