Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में खतरे के निशान से मात्र 0.15 मीटर नीचे है गंगा ,अभी बदला रहेगा मौसम का मिजाज

समस्तीपुर से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। बताते चले कि पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी करीब पहुंच चुका है। रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं सोननदी-गंडकनदी का डिस्चार्ज बढ़ने के कारण समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है।

संभावना है कि आज बुधवार संध्या तक समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा, क्योंकि गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 0.15 मीटर नीचे बचा है।

फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर समस्तीपुर में 2.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप पर तैनात कनीय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 44.75 मीटर था।

वहीं, आज बुधवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 45.35 मीटर हो चुका है यानी पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है ।

पिछले 12 घंटे में जलस्तर में बढ़ोतरी

मंगलवार संध्या 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा की जलस्तर 45 मीटर था, वहीं बुधवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 45.35 मीटर हो चुका है यानी पिछले 12 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 35 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है ।

जानिए पिछले 5 दिनों में कब कितना था जलस्तर

5अगस्त सुबह…43.92cm•3cmकी कमी

5अगस्त संध्या…43.92cm•2cm की कमी

6अगस्त सुबह…43.88cm•4cm की कमी

6अगस्त संध्या…44.05cm•17cm की बढ़ोतरी

7अगस्त सुबह…44.30cm•25cm की बढ़ोतरी

7अगस्त संध्या…44.47cm•17cm की बढ़ोतरी

8अगस्त सुबह…44.75cm•28कम की बढ़ोतरी

8अगस्त संध्या…45.00cm•25cm की बढ़ोतरी

9अगस्त सुबह…45.35cm•35cm की बढ़ोतरी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!