Wednesday, January 22, 2025
Patna

राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी की भूमिका पर डालसा सचिव की बैठक

लखीसराय। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी की भूमिका को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार के प्रकोष्ठ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं ग्राम कचहरी सचिव के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री कुमार ने ग्राम कचहरी सचिव सहित संबंधित अन्य लोगों को निर्देश दिया कि आगामी लोक अदालत में ग्राम कचहरी से संबंधित वादों का निपटारा अधिक से अधिक करवाया जाए ।

 

 

मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि न्याय सचिव अपने स्तर से घर घर जाकर विवादित मामलों को दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर सुलझाने का प्रयास करेंगे एवं समाज में शांति व्यवस्था लाने हेतु लोगों को विवाद में नहीं पडने की सलाह देंगे । इस दौरान वे इन सब कार्यों में सरपंच न्याय मित्र का भी सहयोग लेंगे । बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,कई पंचायतों के न्याय सचिव , रिटेनर अधिवक्ता सीतेस सुधांशु, वरीय अधिवक्ता कुमारी बबिता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!