अब छुट्टी के लिए रेल कर्मियों को नहीं करनी होगी बाबू की ‘जी हुजूरी’,ऑनलाइन होगा काम
समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब कर्मचारियों को छुट्टी के लिए किसी अधिकारी से गुहार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कर्मचारी अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे।रेल अधिकारियों और रेलकर्मियों की सहूलियत के लिए रेलवे बोर्ड ने पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी का लेखा-जोखा रहेगा।
छुट्टी के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर
इस पोर्टल सुविधा को साधारण रेलकर्मियों से लेकर सीनियर अधिकारियों तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि अब तक मैनुअल अर्जी देकर छुट्टी लेने की परंपरा रेलवे में थी। माना जा है कि इस पोर्टल सुविधा को लाकर रेल अधिकारियों और बाबुओं की छुट्टी लेने की परंपरा को बदलने का एक बड़ा प्रयास है।मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नई सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है।
इन कर्मियों पर लगेगा लगाम
ऑनलाइन छुट्टी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बहाना बनाकर अक्सर गायब रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम कसने में आसानी होगी। इस व्यवस्था के तहत कर्मचारियों ने कितनी बार छुट्टी कब और किस कारण से लिया, सबकुछ ऑनलाइन दिखेगा.अधिकारियों के खास कर्मियों की परेशानी बढ़ेगी, जो मेहरबानी पर अक्सर छुट्टी लेकर गायब हो जाते थे। जिसकी वजह से जरूरत पड़ने पर उन कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिल पाता था।
ऐसे करें लॉगिन
इसमें लॉगिन करने के लिए रेल कर्मियों को पहले एचआरएमएस (HRMS) पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद अपना पीपीओ (PPO)नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। इसके बाद तमाम जानकारी पोर्टल पर दिखाई देने लगेगी। यह सुविधा रेलवे से रिटायर्ड हुए कर्मियों के लिए भी उपलब्ध होगीयूजर नेम और पासवर्ड सभी रेलकर्मियों के लिए अलग-अलग होंगे। पोर्टल को दोबारा खोलने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी (OTP) के जरिए लॉगिन करना होगा। इस पोर्टल को इस तरह से तैयार किया गया है कि रेल अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ पोर्टल पर अपनी ही जानकारी देख सकेंगे।
एक ही जगह पर कई सुविधाएं उपलब्ध
रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों व रेलकर्मियों की सहूलियत के लिए नई सुविधा को लागू किया है। इस सुविधा पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी का लेखा-जोखा होगा। इतना ही नहीं, इस पोर्टल पर कर्मचारी अपने वेतन, ट्रांसफर पोस्टिंग, छुट्टी, ट्रेनिंग, वेतन में वृद्धि जैसे कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं.सोर्स: दैनिक जागरण,प्रकाश कुमार।