राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हेमा,रौशन, प्रिया समस्तीपुर का करेगी प्रतिनिधित्व
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना द्वारा आयोजित रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 के तहत आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । ज्ञातव्य हो कि दिनांक :- 18 .08. 2023 को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जी. एम. आर. डी. कॉलेज, मोहनपुर में किया गया था । जिसमें समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के छात्र – छात्राओं ने तीनों प्रतियोगिताओं – ( 1 ) रेड रन मैराथन ( पुरुष वर्ग ) में द्वितीय स्थान सौरभ कुमार सुमन एवं तृतीय स्थान बृजेश कुमार ने प्राप्त किया।
वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी, समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर एवं तृतीय स्थान निहारिका कुमारी , समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर ने प्राप्त किया । ( 2 ) दूसरी प्रतियोगिता अभिव्यक्ति नुक्कड़ नाटक में समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर का दल प्रथम स्थान प्राप्त किया । ( 3 ) तीसरी प्रतियोगिता रेड रिबन मेकिंग कम्पीटिशन का परिणाम कल घोषित किया गया । जिसमें प्रथम स्थान हेमा कुमारी, समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर , द्वितीय स्थान रोशन कुमार, समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर एवं तृतीय स्थान प्रिया कुमारी, उमा पाण्डेय कॉलेज, पूसा ने प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के छात्र- छात्राएँ समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ. बीरेन्द्र कुमार चौधरी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं एवं उनके माता-पिता को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर का इतिहास गौरवमय रहा है । आज इन विजेताओं ने इसके इतिहास को पुन: स्थापित किया है । हम इनके सर्वांगीण विकास में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । जिला स्तरीय तीनों प्रतियोगिताओं – रेड रन मैराथन, अभिव्यक्ति नुक्कड़ नाटक एवं रेड रिबन रील्स मैकिंग कम्पीटिशन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय की गरिमा में चार चाँद लगा दिया है ।
हमें उम्मीद है कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयश्री प्राप्त करेंगे । हम इन सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी एवं आर.सी.सी. जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव ने सभी विजेताओं को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दिए ।