Thursday, December 26, 2024
Indian RailwaysPatna

गोंदिया एक्सप्रेस का आज से नया ठहराव,रेलयात्रियों को इस स्टेशन से यूपी जाने में होगी सहूलियत

छपरा।प्रगति कुमारी ।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गांड़ी संख्या 15231 /15232 गोंदिया एक्सप्रेस और गाड़ी सं 20941/20942 बांद्रा-गाजीपुर सिटी-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 20 अगस्त से अगली सूचना तक केराकत स्टेशन पर दिया गया है। गोंदिया एक्स. का छपरा में पांच मिनट का स्टॉपेज है। लेकिन अब केराकत स्टेशन पर भी इसका स्टॉपेज होगा। यह स्टेशन यूपी में पड़ता है। जो गाजीपुर के नजदीक है। इस तरह से छपरा और आसपास के लोगों को मछलीशहर और केराकत जाने में सहूलियत होगी।

गोंदिया एक्सप्रेस 19:13 पहुंचेगी

अब से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं.15231 बरौनी-गोंदिया गोंदिया एक्सप्रेस 19:13 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव लेकर 19:15 बजे गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं.15232 गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस केराकत स्टेशन पर 21:22 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 21:24 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी।

जनता की सुविधा के लिए गाडी सं.15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस और गाड़ी सं. 20941/20942 बान्द्रा-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को औंडिहार-जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले केराकत रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन गाड़ियों के ठहराव से केराकत समेत मछलीशहर की क्षेत्रीय जनता को मुम्बई, जबलपुर, इटारसी, नासिक, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और बरौनी तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!