Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;अजनौल डीह भगवती स्थान में अष्टयाम महायज्ञ को लेकर 108 कन्याओं द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

दलसिंहसराय प्रखंड के अजनौल डीह भगवती स्थान में अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया.इसे लेकर शुक्रवार को शहर के रमना दुर्गा स्थान से 108 कुंवारी कन्या के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया।

जो शहर का भर्मण करते हु अजनौल डीह भगवती स्थान तक निकाला गया.कलश यात्रा में सुजीत महतो, पारस महतो, वार्ड सदस्य आदर्श गौतम,अजय शर्मा,विरेन्द्र दास,मुरारी, सोनू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!