Saturday, November 23, 2024
Patna

लालू ,राबड़ी देवी और मंत्री तेजप्रताप पहुँचे अपने गांव, माता थावे के दरबार में लगाई हाजिरी

पटना।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ गांव फुलवारिया पहुंचे। लालू सात साल बाद अपने गांव आए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद काफिले के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे।

गांव पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फुलवरिया गांव में भी कुल देवी मंदिर में उन्होंने परिवार के साथ पूजा की। लालू यादव गांव में लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनका अपने ससुराल सेलार कलां गांव जाने का भी कार्यक्रम है।

करीब सात सालों के बाद लालू प्रसाद मंगलवार को अपने गांव फुलवरिया आए। गांव में उनके आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लालू यादव सोमवार को ही गोपालगंज पहुंच गए थे। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मशरक एनएच-227 ए महाराणा प्रताप चौक पर चर्चा होने लगी कि लालू आ रहे हैं। महज कुछ मिनटों में स्थानीय कार्यकर्ता चौक पर जुटे तबतक राजद सुप्रीमो की इनोवा गाड़ी पहुंची।

कार्यकर्ताओं ने उनका व उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का स्वागत किया। कार का शीशा नीचे कर राजद सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर पूछा-कौन सा गांव है। कार्यकर्ताओं ने बताया मशरक है। Editing-nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!