Wednesday, January 22, 2025
Lakhisarai

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को चिन्हित कर सर्वे कराये जाने सहित अन्य मामलों पर लिए गए निर्णय।

लखीसराय । बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा नवगठित जिला वक्फ बोर्ड, लखीसराय की एक विशेष बैठक समाहरणालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आयोजित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह वक्फ बोर्ड के नोडल अधिकारी मोo खिलाफत अंसारी एवं जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफ़राज़ आलम की संयुक्त देखरेख में आयोजित बैठक में वक्फ की संपत्तियों का चिन्हित कर सर्वे कराये जाने,वक्फ मामलों के त्वरित निष्पादन,अतिक्रमित वक्फ परिसम्पतियों को मुक्त कराये जाने एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाये जा रहे योजनाओं को सरजमीं पर उतारने को लेकर गहन विचार -विमर्श किया गया। बैठक में वक्फ की सम्पतियों का चिन्हित कर सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य मामलों पर भी विशेष विचार विमर्श किया गया । जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सरफ़राज़ आलम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मोo खिलाफत अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया की राज्य के सभी जिलों की भांति लखीसराय जिले में भी 120 करोड़ के लागत से 360 बेड का अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण, लखीसराय शहरी क्षेत्र में 6 करोड़ के लागत से मल्टीपरपस भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिले के जिन कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हुई है, प्राथमिकता के आधार पर घेराबंदी कराया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जिला वक्फ बोर्ड की बैठक आयोजित किए जाएंगे । बैठक के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज की तलाकशुदा महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि भी दी जाएगी। बैठक में सचिव डॉ मोo सरफुद्दीन, संयुक्त सचिव साकिर हुसैन, कोषाध्यक्ष मोo इम्तियाज अंसारी, सदस्य कैसर आजम कैसर, मोoगुलशाद, मोo सुल्तान, मोo राशिद इमाम, मोo रियाज, मोo शहजाद, मोo इस्लाम .मोo इसराफिल शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!