बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
लखीसराय।जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के तत्वावधान में जिले में बच्चों के ट्रैफिकिंग के खिलाफ लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को ट्रैफिकिंग के खिलाफ शपथ दिलाई गई।विदित हो कि इस संस्थान की ओर से जिले भर में स्कूलों, आंगनबाड़ियों, पंचायतों के अलावा घर-घर जाकर बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने की शपथ दिलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल श्रम के खिलाफ लोगों में जागरूकता करना है।गौरतलब हो कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाल दुर्व्यापार या बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना दशकों से एक बड़ी चुनौती है।इस बीच संस्थान के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि “यह तथ्य है कि आज ज्यादा से ज्यादा लोग बच्चों के लापता होने की जानकारी देने सामने आ रहे हैं, अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। उससे लोगों की मानसिकता बदली है और सुखद नतीजे सामने आ रहे हैं । हालांकि सरकारें और कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के प्रयासों में जुटी हुई हैं ।इस दौरान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, हलसी, पिपरिया, बड़हिया, लखीसराय सदर, रामगढ़ चौक प्रखंड के 120 विभिन्न गांवों टोलों में कार्यक्रम समन्वयक महेश कुमार चौधरी और सपोर्ट पर्सन संगम कुमारी के नेतृत्व में संजू कुमारी, चन्दन कुमार, नंदलाल मंडल, खुश्बू कुमारी, अमिषा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, ममता कुमारी, ज्वाला, ममता कुमारी, रानी कुमारी, रीना कुमारी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।