Tuesday, December 3, 2024
Lakhisarai

काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे दफादार चौकीदार

लखीसराय। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दफादार चौकीदार के नामित आश्रितों की बहाली को सरकार के द्वारा बंद कर देने के विरोध में दफादार चौकीदार ने चरणबद्ध आंदोलन 1अगस्त से शुरू कर दिया गया है। दफादार चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत राज्य इकाई ने सरकार के इस निर्णय के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया है। श्री पासवान ने बताया कि प्रथम चरण में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में 18 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन तीसरे चरण में 1 सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन और 17 सितंबर को चौथे चरण में आमरण अनशन पर विधानसभा के समक्ष बैठने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच उन्होंने राज्य सरकार से विधानसभा में विशेष अधिनियम लाकर तत्काल इस अधिनियम को लागू करवाने की मांग की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!