Thursday, November 21, 2024
EducationSamastipur

समस्तीपुर पहुँचे K.K Pathak,क्लास रूम को स्टोर बनाने पर भड़के,बच्चों से पूछा- ट्यूशन पढ़ने जाते हो क्या..

समस्तीपुर ।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक( K.K Pathak)अपने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। वो आए दिन अचानक किसी भी जिले में सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को वो समस्तीपुर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात की। साथ ही क्लास को स्टोर रूम बनाने पर हेडमास्टर को जमकर हड़काया। इसके साथ ही बच्चों से पूछा कि कौन-कौन बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं। इस सवाल पर अधिकतर बच्चों ने हाथ उठाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसका मतलब यहां पढ़ाई नहीं होती है।

केके पाठक ने समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के सड़क के किनारे स्थित दर्जनभर से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय सरायरंजन में वो क्लास रूम में पहुंचे और बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की।बच्चोंं से पठन पाठन में होने वाली परेशानियों के बारे पूछा। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को होम वर्क देने का निर्देश दिया ।

वर्ग कक्ष को स्टोर रूप बनाने पर हड़काया

निरीक्षण के दौरान सरायरंजन के अल्फा स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। जहां वर्ग क्लास को स्टोर बनाया गया था। क्लासरूम की यह हालत देखकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भड़क गए। उन्होंने हेडमास्टर को हड़काया। साथ ही स्कूल के एचएच क्लास रुम को स्टोर के रूप में उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के एचएम और डीईओ को तुरंत क्लास रूम को खाली कराने का निर्देश दिया । हालांकि इस दौरान वह कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे ।

स्कूलों में विज्ञान प्रदशर्नी देखते केके पाठक।
सरायरंजन हाई स्कूल में प्रवेश करते ही केके पाठक ने सीनियर क्लास के बच्चों से पूछा कौन-कौन बच्चे ट्यूशन पढते हैं। क्लास 9 के अधिकतर बच्चों ने हाथ उठाया। इस पर उन्होंने शिक्षक की ओर देखते हुए कहा क्या यहां पढाई नहीं होती। बच्चों ने कहा होती है लेकिन अतिरिक्त जानकारी के लिए ट्यूशन करते हैं। इस पर उन्होंने शिक्षकों को अतिरिक्त क्लास कराने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों से 75% उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिए जाने की भी हिदायत दी। विद्यालय के प्रिंसिपल से बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिया। इसके अलावा छात्रों को पोशाक में आने की हिदायत दी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!