Monday, January 13, 2025
Samastipur

“नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप, हत्या,दरोगा पर केस दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा दरोगा को खदेड़ा

समस्तीपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। फिर बदमाशों ने नाबालिग की जहर खिलाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव के साथ समस्तीपुर-रोसड़ा रोड जाम कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है।

ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पहुंची। जहां लोगों ने दरोगा को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने पहुंचे थे तो दरोगा केस दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी।

घटना के विरोध में सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग।
आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी दोनों युवक परिवार के साथ फरार है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोसी हैं।

25 अगस्त की रात से नाबालिग थी गायब

पीड़ित परिवार ने बताया कि 25 अगस्त की रात नाबालिग (13) गायब हो गई। खोजबीन के दौरान पता चाल कि जीतन कुमार, अमित कुमार और दो अन्य अज्ञात उसे उठाकर ले गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के लिए पैसे की मांग की गई।

नाबालिग के पति ने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिर 26 अगस्त की शाम जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद घर के बाहर मरा समझ कर फेंक दिया। ग्रामीणों ने बेहोश लड़की को देखा तो सूचना दी। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर समस्तीपुर लौट तो लोग आक्रोशित हो गए।

तीन घंटे तक सड़क किया जाम

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ समस्तीपुर-रोसड़ा सड़क तीन घंटे तक जाम किया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ने शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे।

क्या कहती है पुलिस

डीएसपी संजय पांडेय ने बताया – दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आरोप की भी जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई होगी। इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!