Wednesday, January 15, 2025
Patna

“कांवर यात्रा की 61 सदस्यों की टीम गाजे- बाजे के साथ पहलेजा धाम पहुंची

“कांवर यात्रा।छपरा| नयागांव सोनपुर के पहलेजा घाट धाम से मुजफ्फरपुर गरीब स्थान के लिए सामूहिक कावड़ यात्रा शुक्रवार को आरंभ हुआ। बोल बम का नारा लगाते हुए मुजफ्फरपुर के श्री ॐ परिषद सामूहिक कांवर यात्रा में 61 सदस्यों की टीम गाजे बाजे के साथ पहलेजा धाम पहुंचे। यहां दक्षिण वाहिनी गंगा नदी में स्नान करने के बाद पवित्र जल लेकर यात्रा आरंभ हुआ। इस यात्रा में बाबा बर्फानी का भव्य झांकी शिव भक्तों द्वारा लेकर बाबा हरिहर नाथ जी का दर्शन करते हुए आठवीं और अंतिम सोमवारी पर सामूहिक कांवर यात्रा समिति के सदस्यों ने नाचते गाते बाबा गरीबनाथ जी का दरबार जलाभिषेक करने पूरे उमंग व उत्साह के साथ चल पड़े।

 

बाबा बर्फानी का भव्य झांकी 11 फीट लम्बा लगा: बाबा बर्फानी का भव्य झांकी 11 फीट लम्बा 11 फीट चौड़ा एतिहासिक कांवर जिस पर बाबा गरीब नाथ धाम, बाबा बैजनाथ धाम, माँ पार्वती का गुम्बद का गठबंधन और दोनों तरफ से माँ गंगा का जल स्थापित किया गया है ।मौके पर शंकर महतो,प्रेम साह, दिनेश बाबा महाकाल, सोनू महतो, बबलू साह, गौतम महतो, सन्नी शाह ,भोलू सागर, संजीव चौधरी, अरुण महतो, डब्लू कुमार, दीपक महतो सहित दर्जनों शिव भक्त झूमते नाचते गाते चल रहे थे। Editing: Nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!