Saturday, December 28, 2024
Patna

बिहार में कलयुगी मां 6 माह की बच्ची को छोड़ फरार,बोली ‘बहन जरा मेरी बेटी को पकड़ना और फिर नही लौटी

बिहार के वैशाली में बच्ची को छोड़ मां फरार हो गई है. भले ही सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर रही हो लेकिन बिहार में जमीनी सच आज भी भयावह है. इसका ताजा उदाहरण वैशाली जिले के लालगंज में देखने को मिला जहां एक महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची को दूसरी महिला को पकड़ा दिया और खुद फरार हो गई.

बच्ची को छोड़ मां फरार:

बताया जा रहा है कि लालगंज के तीनपुलवा चौक पर एक भाड़े की ऑटो आकर रुकी. जिस ऑटो में आए अन्य पैसेंजर तो उतर गए लेकिन एक महिला जिसकी गोद में एक 6 माह की बच्ची थी उसने ऑटो से उतर रही दूसरी महिला को यह कहते हुए अपनी बच्ची पकड़ा दी की बहन जरा मेरी बेटी को पकड़ना मैं इसके लिए कुछ लेकर आती हूं. अपनी 6 महीने की बेटी को दूसरी महिला की गोद में पकड़ा कर वह महिला बाजार की ओर चली गई.

 

विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में रकी गई बच्ची:

बच्ची को गोद में पकड़ने वाली महिला ने घंटों मौके पर इंतजार किया. जब महिला नहीं आई तो उसने आसपास के लोगों को यह बात बताई. इसके बाद लालगंज पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा बच्चे को प्राथमिक जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से लालगंज थाने की सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी और सब इंस्पेक्टर सूरज दास के अभिरक्षा में मेडिकल चेकअप के बाद बच्चे को हाजीपुर एसडीओ रोड स्थित विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान लाया गया.

 

 

जांच में जुटी पुलिस:

इस विषय में सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी ने बताया कि लालगंज के तीनपुलवा चौक पर ऑटो से एक महिला आई थी जिसके गोद में करीब 6 महीने की बच्ची थी उसने बच्ची को एक दूसरी महिला को यह कह कर पकड़ा दिया कि वह बच्ची के लिए कुछ सामान लेने जा रही है. जिसके काफी देर बाद भी महिला नहीं लौटी. सके बाद स्थानिए लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचने पहुंचकर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया तमाम प्रारंभिक पीजरिया के बाद उसे बड़े अधिकारियों के आदेश पर विशेष दत्तक ग्रहण संस्था लाया गया है.

 

“लालगंज के तीनपुलवा चौक पर ऑटो से एक महिला आई थी. जिसके गोद में करीब 6 महीने की बच्ची थी उसने बच्ची को एक दूसरी महिला को यह कह कर पकड़ा दिया कि वह बच्ची के लिए कुछ सामान लेने जा रही है. जिसके काफी देर बाद भी महिला नहीं लौटी. इसके बाद स्थानिए लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचने पहुंचकर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया तमाम प्रारंभिक पीजरिया के बाद उसे बड़े अधिकारियों के आदेश पर विशेष दत्तक ग्रहण संस्था लाया गया है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और ठीक है.” – मीरा कुमार एसआई लालगंज थाना

Kunal Gupta
error: Content is protected !!