Saturday, December 28, 2024
Patna

Jyoti Maurya case के बाद पत्नी को BPSC की तैयारी करने से पति ने रोका तो पत्नी ने की आत्महत्या

Jyoti Maurya case.BPSC की तैयारी करने पटना पहुंची एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली। वह पटना के बहादुरपुर स्थित न्यू कुंज कॉलोनी के पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। यहां अपने कमरे में खुद को फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।।

युवती की पहचान मधेपुरा निवासी रिमझिम कुमारी (22) के रूप में हुई है। रिमझिम के पिता शशि भूषण कुमार ने बताया कि 3 साल पहले बेटी की शादी मधेपुरा के गोपाल कुमार से की थी। गांव में ही रहकर गोपाल मोबाइल का दुकान चलाता है, लेकिन रिमझिम को पढ़ाता था।

गोपाल के एक दोस्त ने बताया कि यूपी की ज्योति मोर्या वाली घटना के बाद गोपाल पत्नी को बीपीएससी की तैयारी कराना नहीं चाहता है। इसको लेकर 27 जुलाई को गोपाल और उसकी पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी। इस विवाद के बाद भी मधेपुरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अचानक रिमझिम बिना कुछ बताए शनिवार को पटना पहुंची और हॉस्टल में शिफ्ट हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्टल पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बहादुरपुर थाने की महिला दरोगा रोशनी कुमारी ने बताया कि मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। परिवार वाले पटना पहुंचेंगे तो पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि रिमझिम BPSC की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग नाखुश थे। शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की हो।

घटना को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।
महिला दरोगा ने बताया कि रिमझिम अपनी सहेली की मदद से पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में रूम ली थी। उन्होंने बताया कि रविवार की सुब उसके पति ने कई बार कॉल किया, लेकिन रिमझिम कॉल रिसीव नहीं की थी। इसके बाद गोपाल ने रिमझिम की सहेली को कॉल किया और कहा कि उसे जाकर देखकर हालचाल बताने को कहा।

उसकी सहेली 11 बजे के करीब हॉस्टल पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। उसने इस बात की सूचना गोपाल को दी। अनहोनी की आशंका जताते हुए गोपाल ने बहादुरपुर थाने में फोन कर मौके पर जाने का आग्रह किया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो रिमझिम का शव फंदे से लटका मिला।
Editing: Pragati

Kunal Gupta
error: Content is protected !!