Thursday, January 9, 2025
Patna

इनरव्हील ने 16 वां स्थापना दिवस मनाया,जरुरतमंदोंं के बीच सामग्री का किया वितरण

गयाः हर बार जररुतमंदों के लिए बढ़ चढ़कर काम करने वाली इनरव्हील ने गया नगर में अपने नये सत्र की शुरुआत 16 वें स्थापना दिवस मना कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रागिनी रानी ने किया। पीडीसी मीरा भदानी, पीडीसी गीता अग्रवाल, पीडीसी किरण आकाश, जिला एडिटर शुभ्रा गुप्ता भी उपस्थित थीं। क्लब ने रागिनी रानी की उपस्थिति में 8 प्रोजेक्ट किए जिसमें इमलिया चक प्राइमरी स्कूल को अडॉप्ट किया जिसमें कोई इंप्रास्ट्रक्चर नहीं था हम लोगों ने वहां सेड लगवाया जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रागिनी रानी ने किया दूसरा प्रोजेक्ट गो अन्नपूर्णा गोरक्ष्मी गौशाला में एक पोस्टर लगवाए और जरूरी सामान टब प्लास्टिक पाइप और खाने पीने की सम्मान दिया गया। वहीं एक असहाय महिला को सिलाई मशीन दिया गया।

मौसम की स्थिति को देखते हुए बड़ा छाता सब्जी विक्रेता को दिया गया।

 

रागिनी रानी की अध्यक्षता में चंद्रलेखा प्रसाद ने नए प्रेसिडेंट निशा सेठ को कॉलर पहनाकर उन्हें उनके कार्यभार सौपा और उनका स्वागत किया। प्रेसिडेंट रागिनी रानी ने तीन नई मेंबर सहित सभी पोस्ट होल्डर को पिन पहनाया इस सभा का संचालन शिखा रानी ने किया इस सभा में रागिनी रानी ने अपने विचार हमारे क्लब के सामने रखा जिससे हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने उन्होंने बताया कैसे महिलाओं घरेलू कामों में उलझ कर अपने प्रतिभा खो देती है दबी प्रतिभा को उभरने में इनर बिल कैसे मदद करता है छोटी-छोटी बचत के लिए गुल्लक का महत्व बताया और कहा कि हमारा क्लब हमेशा जरुरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!