दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज में भारतीय अंगदान दिवस समारोह का आयोजन,अंगदान को लेकर किया प्रेरित
दलसिंहसराय। आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय अंगदान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई. संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने भारतीय पौराणिक अंगदान की परंपरा का जिक्र करते हुए विषय प्रवेश कराया।
मुख्य वक्ता डॉ. शैलेश कुमार ने अंगदान का अर्थ,दान किए जाने वाले अंगों के प्रकार,सुरक्षित अंगदान करने के तरीके आदि पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सविस्तार प्रकाश डाला.मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.विमल कुमार ने अंगदान के अपने अनुभव को साझा किया.अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि अंगदान महा दान है.हमारे शास्त्रों में अंगदान की लंबी परंपरा रही है.व्यक्ति को समाज व राष्ट्र के हित में आवश्यकतानुसार अंगदान के लिए आगे आना चाहिए।
ऐसा करके हम किसी को नयी जिन्दगी दे सकते हैं.मौके पर डॉ. प्रतिभा पटेल,डॉ.अकील अहमद,डॉ.ज्वाला प्रसाद राय,डॉ.शिवानी प्रकाश,डॉ.जूही कुमारी,डॉ. श्रुति कुमारी, स्वयं सेवक नन्दनी प्रिया, सेबी सुहानी, दिपा कुमारी, राजवीर कुमार, काजल कुमारी,निशा कुमारी आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।