Monday, January 27, 2025
Samastipur

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी,परेड की रिहर्सल पटेल मैदान में की गई

समस्तीपुर.जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें परेड का पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट, खेलकूद, पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्तकर्ताओं के नाम का चयन, अनुसूचित जाति के टोला में ध्वजारोहण के लिए स्थल चयन एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य सभी तैयारी कर ली गई है। इसी क्रम में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड की रिहर्सल पटेल मैदान में की गई।

जिसका वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहीं बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त की संध्या में 6 बजे से जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार बारह पत्थर में चयनित विद्यालय व संस्थाओं की छात्र-छात्राओं की ओर से भव्य व आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन डीईओ मदन राय व एसडीओ दिलीप कुमार के निर्देशन में होगा। इसको लेकर कार्यक्रम समन्वयक एचएम मुकेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पारिवारिक, शालीन सांस्कृतिक वातावरण में रोमांचक व स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!