Saturday, December 28, 2024
Patna

बिहार में प्रेमी-प्रेमिका को भीड़ ने जमीन पर पटका, कई थप्पड़ मारे,लड़की के खींचे बाल,जाने पुरा मामला

बिहार ।मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग का पता लगने पर प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई की गई। भीड़ ने पहले युवक की डंडे से जमकर पिटाई की। फिर किशोरी को भीड़ के बीच लाकर उसकी भी पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो 4 दिन पहले का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक और किशोरी को फोन पर बातचीत करने हुए देखा गया था। जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को सबक सिखाने के लिए पिटाई की गई। दोनों की गलती के लिए सामाजिक तौर पर सजा देने की बात वीडियो में कही जा रही है।

डंडे से पिटाई करता व्यक्ति
घटना के दौरान काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। पिटाई के बाद दोनों के परिजन को चेतावनी दिया गया। चेतावनी देने के बाद आपसी सहमति से मामले को रफादफा कर दिया गया। वहीं, कांटी पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अनिभिज्ञता जताई है। घटना को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आने पर निश्चित तौर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।Editing:Nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!