Saturday, December 28, 2024
HealthPatna

एचएमआईएस है सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की धुरी- संजय सिंह

एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज किये गए आंकड़े से ही स्वास्थ्य के सभी कार्यक्रमों के भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती है. एचएमआईएस सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की धुरी है और इसलिए यह सभी प्रतिभागियों की जिम्मेदारी बनती है कि एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज किये गए आंकड़े सही एवं ससमय भेजे जाएँ”, उक्त बातें सचिव स्वास्थ्य-सह-कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार श्री संजय कुमार सिंह ने कही. सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक क्षेत्रीय/जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी एवं 61 आंकक्षी प्रखंडों के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के लिए आयोजित चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला (दिनांक- 08.08.2023-09.08.2023) के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे.

 

2008 में हुई एचएमआईएस पोर्टल की शुरुआत:
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2008 में एचएमआईएस पोर्टल की शुरुआत की गयी थी. एचएमआईएस पोर्टल पर विभिन राज्यों द्वारा भेजे गए आंकड़ों के आधार पर ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर करने के लिए योजना तैयार किया जाता है. इसलिए यह आवश्यक है कि एचएमआईएस पोर्टल पर सभी आंकडें सही एवं ससमय अपलोड किये जाएँ.

 

रिवाईज किया गया एचएमआईएस फॉर्मेट :
नए स्वास्थ्य कार्यक्रमों के डाटा को समाहित करने और वर्तमान डाटा को और विस्तृत तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए एचएमआईएस फॉर्मेट को रिवाईज किया गया है. नए फॉर्मेट के आधार पर डाटा पोर्टल पर रिकॉर्ड करने के तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों को एकाकार करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डाटा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डाटा क्वालिटी एक्सरसाइज किया गया. स्वास्थ्य संस्थानों के डाटा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा संकल्प लिया गया.

 

इस दौरान सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार श्री संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, उप सचिव सह प्रभारी- मानव संसाधन श्री राजेश कुमार, उप-सचिव सह आईटी सेल प्रभारी श्री प्रिय रंजन राजू, श्री अरविंद कुमार, सिस्टम एनेलिस्ट कम डाटा ऑफिसर, श्री रंजन कुमार, सहायक निदेशक-एचएमआईएस एवं एमसीटीएस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से एचएमआईएस सलाहकार एस.पी.जैसवाल, डॉ. निधि तिवारी, डॉ. आदित्य कुमार, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!