Saturday, January 11, 2025
New To IndiaPatna

200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर,वर्ष 2014 मे 410 से बढ़कर 2023 मे पहुंची थी 1103

महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती की है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है. गैस उपभोक्ताओं के लिए ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई है. देशभर के सभी उपभोक्ताओं के लिए ये बड़ी छूट है. उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को दोहरी खुशखबरी दी है. मोदी सरकार ने मंगलवार को LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती को मंजूर कर लिया है. कैबिनेट में आज इसे मंजूरी दी गई. 30 अप्रैल से नई दरें लागू होंगी. इससे करीब 30 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा. वहीं, 75 लाख महिलाओं को उज्जवला के तहत नए कनेक्शन दिए जाएंगे.

LPG  की मौजूदा कीमतें

अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं.

सरकार के अनुसार, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें 200 रुपये सस्ती होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा. बाकी अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी.अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलरुपये

2014 के बाद ऐसे बढ़े दाम (दिल्ली में कीमत)

1 मार्च 2014        410.50 रुपये
1 मार्च 2015        610 रुपये
1 मार्च 2016        513.50 रुपये
1 मार्च 2017        735.50 रुपये
1 मार्च 2018        689 रुपये
1 मार्च 2019        701.50 रुपये
1 मार्च 2020        805.50 रुपये
1 मार्च 2021        819 रुपये
1 मार्च 2022        899 रुपये
1 मार्च 2023        1103 रुपये
अब यह घटकर 903 हो जायेगा। हलाकि यह भी बाते सामने आरही है की यह दाम सिर्फ उज्वला योजना वालो के लिए कम हुई है,फिलहाल कल सारी बाते साफ होगी की यह छुट सब के लिए है या सिर्फ उज्वला योजनाओं के लिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!