Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में रेड लाइन के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर:खतरे के निशान से मात्र 0.75 मीटर नीचे

समस्तीपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुका है। पिछले 12 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। वहीं, 24 घंटे के अंदर जलस्तर में 45 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 0.75 मीटर नीचे बचा है। समस्तीपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर 2.35 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है ।

क्या कहते हैं बाढ़ नियंत्रण के SDO

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी गांव स्थित कैंप के प्रभारी एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार संध्या 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.47 मीटर था,वही आज मंगलवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा की जलस्तर 44.75 मीटर हो चुका है।

समस्तीपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुका है।
यानी पिछले 12 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर 44.30 मीटर था,वही मंगलवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा की ज्यादातर 44.75 मीटर हो चुका है यानी पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 45 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है । गंडक नदी, सोन नदी का डिस्चार्ज बढ़ने की वजह से समस्तीपुर में भी गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!