Wednesday, January 22, 2025
Patna

अमृत वाटिका के लिए सोनपुर रेल मंडल से वीरों के घर की माटी दिल्ली भेजी गई

सोनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे भारत वर्ष में *”मेरी माटी मेरा देश”* कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सोनपुर रेल मंडल में भी अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस मौके पर सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा स्काउट एवं गाइड के सदस्यों को सोनपुर रेल मंडल के वीर शहीदों के घरों से लाई गई मिट्टी से भरा हुआ अमृत कलश प्रदान किया गया।

 

 

इस अवसर पर मरेप्र ने बताया कि देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत रेल कर्मियों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक सोनपुर मंडल के स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत वीर सपूतों के घरों से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में भर कर मुख्यालय के लिए रवाना किया जा रहा है। जहां से यह पूर्व मध्य रेल के अन्य सभी मंडलों से लाई गई अमृत कलश की मिट्टी के साथ दिल्ली भेजी जायेगी। जहां पर अमृत वाटिका के निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग होगा।

इस कार्यक्रम के तहत सोनपुर रेल मंडल से अमृत वाटिका के निर्माण हेतु वीर शहीदों के घरों की मिट्टी लेकर स्काउट एवं गाइड की टीम पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के लिए रवाना हुई । जहां पर पूर्व मध्य रेल के सभी डिविजनों से लाई गई इस पवित्र मिट्टी को एक जगह एकत्रित करके एक टीम दिल्ली में आयोजित अमृत वाटिका के निर्माण हेतु लेकर जाएगी।

सोनपुर रेल मंडल की मिट्टी के कण कण में शहीद खुदीराम बोस जैसे वीर शहीद बसे हुए हैं। इसी के तहत सोनपुर रेल मंडल के वीर सपूतों के घर की माटी अमृत कलश में भरकर दिल्ली भेजी जा रही है ।

विदित हो कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और हमारे देश के शहीद वीर सपूतों को समर्पित है जो कि पूरे भारतवर्ष में हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (1) की उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!