हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चला किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान,इतना वसूला जुर्माना
सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/ बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी कड़ी में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्री आरामदायक यात्रा कर सकें और इन यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही काउंटर टिकट सेल में और रेल के राजस्व में वृद्धि हो।
उल्लेखनिय है कि बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।
इसी क्रम में इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने लिए आज दिनांक 26/8/23 को हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन पर किलाबंदी कर बृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान में टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच की गई। जिसमें हाजीपुर स्टेशन पर 225 लोगों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 92 हजार 792 रुपए वसूल किये गए एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 149 लोगों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माने के रूप में 61 हजार 450 रुपए वसूल किये गए।
इस जांच अभियान में हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच की गई। जांच के दौरान अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को स्टेशन पर उतार कर नियमानुसार दंड आरोपित किया गया।
इसके अलावे सोनपुर, बरौनी, बेगूसराय खगड़िया तथा नवगछिया स्टेशनों पर भी आज सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मंडल के वाणिज्य अधिकारी, टिकट चेकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ ने योगदान दिया।
सोनपुर मंडल द्वारा आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके ।रिपोर्टर:कुणाल गुप्ता ।