Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग,गोलीबारी करने के बाद तीन बदमाश फरार,दो कैदी को लगी गोली

समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में शनिवार दोपहर 2:30 बजे घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में शराब मामले में जेल में बंद कैदी निभा चकहेदर गांव निवासी प्रभात चौधरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा गांव निवासी प्रभात तिवारी को गोली लगी। दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए थे। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले के जांच में जुट गए हैं।

बदमाशों की संख्या तीन थी, जो हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य गेट से पैदल फरार हो गए। इस दौरान माैके पर उपस्थित लोग और पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।

दोनों कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट लगाए गए थे। इसी दौरान बदमाश कोर्ट हाजत के पास बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल प्रभात चौधरी को दो गोली लगी है। घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान प्रभात चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी हत्या करवाना चाहती है।

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है। अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!