Thursday, January 9, 2025
Samastipur

“SI की परीक्षा फेल होने पर बना फर्जी दारोगा, बेगूसराय में टारगेट कर लोगों से करता था ठगी

बेगूसराय में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अपने आप को एसटीएफ का बेगुसराय इंचार्ज बताकर दर्जनों लोगों से अब तक ठगी कर चुका था। आरोपी की पहचान दरभंगा जिला के रहने वाले भावेश चौधरी के रूप में की गई है। आरोपी के पास कई एटीएम कार्ड, बैंक के पासबुक, पुलिस की वर्दी बरामद हुई है।

STF का प्रभारी बताकर करता था ठगी

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी भावेश चौधरी महीने में 20 दिन अपने गृह जिला दरभंगा में रहता था। 10 दिन बेगूसराय में रहकर पहले अपराधियों के बारे में पता लगाता था। वहीं जब किसी के अपराध में शामिल होने की सूचना प्राप्त होती थी, तब यह अपने आप को बेगूसराय एसटीएफ का प्रभारी बताकर उससे पैसा की उगाही करता था। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस के द्वारा भावेश चौधरी को एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया है।

2021 में दिया SI की परीक्षा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को भावेश चौधरी के पास से एक डायरी भी प्राप्त हुई है, जिसमें उसने अब तक किन-किन लोगों से ठगी की है। उसकी पूरी जानकारी है। फिलहाल पुलिस उस डायरी को खंगाल रही है और उसमें अंकित लोगों की पहचान कर पूछताछ में जुट गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद जो भी इस अपराध में लिप्त पाए जाएंगे, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस भावेश चौधरी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की भी उम्मीद है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और एक बाइक की चाबी भी जब्त की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भावेश चौधरी ने वर्ष 2021 में SI का एग्जाम भी दिया था, लेकिन वह उसमें उत्तीर्ण नहीं हो पाया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!