Thursday, January 9, 2025
Indian RailwaysPatna

इंटरलॉकिंग और मेंटेनेंस के कारण कवि गुरु एक्सप्रेस का परिचालन 6 सितंबर तक रहेगी प्रभावित

बांका में भागलपुर- मंदार हिल रेलखंड होते हुए जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन 6 सितंबर तक के लिए बाधित रहेगी। इंटरलॉकिंग और मेंटेनेंस कार्य की वजह से कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा। 7 सितंबर से पुन: अपने निर्धारित समय से परिचालन शुरू हो जाएगा।

बांका के बाराहाट रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में यात्री गण कवि गुरु एक्सप्रेस से कोलकाता एवं तारा मंदिर सहित आना स्थानों पर जाते हैं। ऐसे में कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि, उक्त कवि गुरु एक्सप्रेस भागलपुर मंदारहील रेल खंड की ओर से परिचालन होता है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख सुविधाओं का खास ख्याल रखता है। विभाग ट्रेन के परिचालन संबंधित हर तरह की जानकारियां यात्रियों के साथ साझा करता है। ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 

 

इंटरलॉकिंग और मेंटेनेंस को लेकर परिचालन किय गया बंद

मालदा डिवीजन के PRO रूपा मंडल ने बताया कि इंटरलॉकिंग और मेंटेनेंस कार्य के कारण 6 सितंबर तक के लिए कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर रेलवे विभाग ने निर्देश जारी किया है। इसके बाद 7 सितंबर से फिर से अपने निर्धारित समय से कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर मंदार हिल रेलखंड से परिचालन शुरू हो जाएगी। यात्रियों ने बताया कि कवि गुरु एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी तय करके कोलकाता जाना पड़ रहा है। अब तो हम लोगों को 6 सितंबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!