विद्यापतिधाम मंदिर में सावन का पांचवा सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
विद्यापतिधाम मंदिर में मलमास के तीसरे सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में शिव भक्त शिवालयों में पहुंच रहे हैं। सोमवार को बारिश ने भक्तों के लिए और भी खुशियां ला दी है।
मलमास के तीसरे सोमवार को श्रद्वालुओं की जुटी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके अलावा मंदिरों के अंदर भी सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। आलम यह रहा कि विद्यापतिधाम मंदिर में सुबह चार बजे से ही बम-बम भोले और हर-हर महादेव की उद्घोष सुनाई पड़ रही है। मंदिर की घंटियों की आवाज दूर से सुनाई पड़ रही है।
वहीं, महिलाएं भी पूजा-अर्चना के लिए पहुंची। श्रद्धालु हाथों में पूजन की थाली लिए पूजा-अर्चना के लिए लंबी लाइन में खड़े दिखे। मंदिर प्रबंधन की ओर से सोमवार को भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। मंदिर में महादेव की महाआरती भी की गई। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करने पर भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है। शिव भक्तों ने दूध, दही, घी, शक्कर और गंगाजल के पंचामृत से भगवान शिव को स्नान कराया। इसके बाद उन पर चंदन, फूल, फल, सुगंध, रोली, बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पण किया।