Wednesday, January 8, 2025
Patna

दर्पण जीविका दीदी की रसोई का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन

दर्पण जीविका दीदी ।गया।सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह द्वारा फीता काट गौतम बुद्ध कुष्ट आश्रम, गया में दर्पण जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर डीपीएम जीविका आचार्य मम्मट, डीपीएम हेल्थ नीलेश कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक पिरामल, दपर्ण संकुल संघ की अध्यक्ष पूजा देवी, दीदी की रसोई अध्यक्ष रिंकी देवी, जीविका के प्रबंधक गैर कृषि विनय कुमार,

 

 

प्रबंधक स्वयस्थ्य कुंदन लाल साह, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, बीपीएम चंदौती रश्मि कुमारी, युवा पेशवर मोनिका कुमारी एवं रितिका रमन, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ दिवाकर, प्रतिनिधि जीविका दीदियां एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!