Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;डीजे बजाने को लेकर युवक की हत्या एंव मजदूर को गोली मारकर घायल मामले मे प्राथमिकी दर्ज

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के असिंनचक गाँव मे बीते दिनों रंगदारी नही देने के कारण कंपनी के मजदूर को गोली मारकर घायल करने और सल्लखन्नी गाँव मे दोस्त द्वारा अपने दोस्त को  गोली मारकर मौत मामलें मे दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है.वही घटना के दो दिनों बाद भी पुलिस सिर्फ एफआईआर पर ही सिमटी हैं.जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं.यही कारण हैं कि क्षेत्र में गोलीबारी,हत्या चोरी जैसे घटना होती रहती हैं.

हत्या मामले में एफआईआर दर्ज।

 मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के वार्ड 16 में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की रात युवक युवक राजू की गोली मार कर हुई हत्या मामले में मृतक  के पिता रामवृक्ष महतो के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है.

मृतक के पिता ने गांव के ही बहादुर महतो के पुत्र सुबोध महतो पर बेटे की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है.पुलिस को दिए बयान में पिता ने बताया है कि मृतक ब्राह्म स्थान में शुक्रवार को ज्वेनार पूजा होनी थी.जिसको लेकर उनके पुत्र राजू महतो अपने गांव के ही दो दोस्त राम भरोसे और आरोपी राम बहादुर महतो के पुत्र सुबोध महतो के साथ मिलकर रात में गांव में सभी को आने के लिए घूम घूम कर न्यौता दे रहा था.इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय के पीछे कल्लू महतो के घर पर न्यौता देने के दौरान सुबोध और राजू में पूजा में डीजे बाजाने को लेकर बहस हुआ जिसके बाद सुबोध ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर गर्दन पर सटा कर गोली मार कर हत्या कर दिया.

गोली से घायल मामले में एफ आई आर दर्ज।

दूसरी ओर थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के असिनचक गांव में उत्कर्मित उच्च विद्यालय भवन निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर रोसड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी विरहा निवासी शिवजी दास के राम बाबू को बीती रात्रि बदमाशो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था.इस मामले मे मजदूर के फर्दबयान पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशो पर एफआईआर की गई है.वही शनिवार को थाना क्षेत्र के पगड़ा पंचायत व्यक्ति के घर चोरी होने कि सुचना पर पहुंची पुलिस को घरवालों ने कुछ भी बताने से इंकार करने पर पुलिस वापस लौट आई.इस मामले में गृहमालिक ने कुछ भी बताने से इंकार किया.दोनों मामलों मे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की एफआई आर दर्ज कर ली गई है.जल्द ही दोनों मामलों का उद्धभेदन कर लिया जायगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!