Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;बलान नदी में नहाने के दौरान 7 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत,प्रथम कक्षा मे पढ़ता था गोलू

दलसिंहसराय ।नूतन।थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के अजनौल डीह ब्रह्म स्थान के पास से गुजरने वाली बलान नदी में सोमवार को नहाने के दौरान डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी मो.अस्लम के पुत्र गोलू उर्फ़ मो. अरियान (08) के रूप में हुई हैं.बताया जाता हैं कि गोलू अपने दोस्तों के साथ घर से थोड़ी दूर पर स्थित बलान नदी में नहाने के लिए गया था.

अचानक उसका पैर सिलिप किया और वह गहरे पानी में चला गया. जिस वजह से वह डूब गया. वही डूबता देख उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया परन्तु ज्यादा पानी होने के कारण वह पानी के अंदर चला गया. जिसे देख बच्चे शोर मचाने लगे. शोरगुल सुन कर ग्रामीण पहुँचे तब तक बच्चा डूब चुका था.वही ग्रामीणों ने जब उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुका था

.सुचना पर पंचायत के मुखिया दिलीप महतो सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुँचे और प्रशासन को इसकी सुचना दिया.वही सुचना पर पहुंचे अंचल कर्मी व प्रशासन आगे कि करवाई में जुट गए.मृतक दो भाइयो में सबसे छोटा था.उसके पिता बाहर रह कर कमाते थे.छोटे बेटे कि मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!