Friday, December 27, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai:आर एल महतो बी एड कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा

Dalsinghsarai: स्थानीय राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में कॉलेज के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए निदेशक श्री प्रशांत ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों पर चर्चा की।

 

 

 

वहीं प्रधानाचार्य डॉ० धर्मेंद्र कुमार ने देश की स्वतंत्रता का महत्व समझाया। इस पुनीत अवसर पर कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें विक्रम झा ने ऐ मेरे प्यारे वतन, किरण, खुशबू, प्रवीण ने मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, सुदीक्षा व लक्ष्मी ने जहाँ डाल डाल पर, पूजा व पुष्पलता ने मेरा मुल्क मेरा देश, साधना कुमारी ने नफरत की लाठी तोड़ो ने देशभक्ति गीत गाये।

 

 

वहीं पीयूष, ममता, किरण एवं नूतन ने देशप्रेम से ओतप्रोत अपना भाषण सुनाया। इस क्रम में कॉलेज के उप प्रधानाचार्य बकर जफीर, प्राध्यापक निर्मल कुमार चंचल, राजेश कुमार गिरी, केशव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार राय, पल्लव पारस, रूपक कौशल सहित अन्य शिक्षक, कर्मी एवं प्रशिक्षु छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!